म्युचवल फण्ड मे इन्वेस्ट करे और आपके सपनो को पूरा होते हुए देखें:
To read Mutual Funds in English
About Mutual Funds:
म्युचवल फण्ड एक अच्छा तरीका है, इन्वेस्ट करके मार्किट से अच्छे रिटर्न्स प्राप्त करने का इसी लिए आपने टीवी मे भी कई बार देखा होगा “म्यूच्यूअल फण्ड सही है”
इन्वेस्ट करने से पहले समझे, म्युचवल फण्ड के प्रकार और कौन्सा म्यूच्यूअल फण्ड आपके लिए सही है?
म्युचवल फण्ड मे इन्वेस्ट करते समय याद रखे की, आपके म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य क्या है:
- आपकी रिटायरमेंट के लिए।
- खुद का घर लेने के लिए।
- आपके बच्चो की शिक्षा के लिए।
- आगे जाकर आपकी शादी के लिए।
- आगे जाकर नई गाडी खरीदने के लिए।
इन्वेस्ट करते समय ये सब बाते याद रखे, ताकि आपको आपके सपने पूरे करने मे आसानी हो।
म्यूच्यूअल फंड्स मे इन्वेस्ट करते समय याद रखे, म्यूच्यूअल फंड्स मार्किट मूवमेंट और मार्किट रिस्क पर निर्भर करते है।
म्युचवल फण्ड इन्वेस्टमेंट के प्रकार:
1) इकविटी म्युचवल फण्ड और लौंग टर्म फंड्स:
- इकविटी म्युचवल फण्ड बहुत जोखिम भरे होते है लेकिन इनके अंदर मार्किट से सबसे ज्यादा रिटर्न्स प्रदान करने की छमता होती है.
- इकविटी म्युचवल फण्ड आपके लम्बे समय के लक्ष्य को प्रदान करने की छमता रखते है।
2) बैलेंस्ड म्यूच्यूअल फंड्स और हाइब्रिड फंड्स:
- बैलेंस्ड फंड्स सामान्य जोखिम भरे होते है और सामान्य रिटर्न्स के लिए फायदेमंद है.
- यह फंड्स भी आपके लॉन्ग टर्म के लक्ष्य को प्राप्त करने मे मदद करते है।
- इस फण्ड मे आपका पैसा, तकरीबन 30%-40% स्टॉक्स मे और 60%-70% बांड्स मे इन्वेस्ट मे किया जाता है.
3) फिक्स्ड इनकम फंड्स और मीडियम टर्म फंड्स:
- यह फण्ड कम जोखिम भरे होते है क्युकी इस फण्ड मे आपका पैसा इक्विटी मार्किट मे इन्वेस्ट नहीं किया जाता है।
- फिक्स्ड इनकम फंड्स एक अच्छा तरीका है इन्वेस्ट करके एक्स्ट्रा इनकम कमाने का और अपनी ज़रूरते पूरी करने का।
4) लिक्विड फंड्स और शॉर्ट टर्म और ऑन गोइंग फंड्स:
- लिक्विड फंड्स मे आपके पैसे सुरक्षति रहते है क्युकी इनमे जोखिम बिलकुल ना के बराबर होता है।
- लिक्विड फंड्स आपको बैंक फड़ से ज्यादा रिटर्न्स प्रदान करने की छमता रखते है।
- लिक्विड फंड्स मे आप आपके बचे हुए पैसे संभाल के रख सख्ते है बिना किसी चिंता के।
- इन् फंड्स मैं कोई एग्जिट लोड नाइ होता, आप जब चाहे पैसे निकाल सकते है।
#knowandask
I am a regular visitor, how are you, everybody?
This piece of writing posted at this web site is genuinely fastidious.