Facebook page creation in hindi

0

जानें फेसबुक पेज कैसे बनाएं हिंदी में | आसान स्टेप्स में फेसबुक पेज क्रिएशन की पूरी गाइड | बिजनेस, ब्रांड या कम्युनिटी के लिए पेज सेटअप करें | Facebook page creation in hindi.

Facebook Page Creation Steps

फेसबुक पेज

जैसे की आप जानते है कि, आजकल सोशल मीडिया (Social Media) एक जरूरी माध्यम बन चुका है लोगो तक पहुचने के लिए और अपना बिज़नेस लोगो तक पहुचाने के लिए.

आम आदमी से लेकर बिजनेसमैन हर कोई इसके ज़रिये लोगो तक अपनी बात आसानी से पहुँचा सकता है, थोड़ी सी डिजिटल मार्केटिंग की मदद से।

कुछसोशलमीडियाप्लॅटफॉमहै:

अगर आप देखें तोह, फेसबुक तकरीबन २ बिलियन लोग इस्त्माल करते है और इसी लिए यह एक ज़रूरी माध्यम है लोगो तक पहुचने के लिए, जिसके लिए एक फेसबुक पेज होना बहुत ज़रूरी है।

Facebook Page Creation

अब देखते है, फेसबुक पेज के प्रकार: (Facebook page creation in hindi)

  1. अगर आपने कोई नया काम सुरु किया है तोह आप “local business or place” का इस्त्माल कर सकते है।
  2. अगर आपकी खुद की कोई बड़ी कम्पनी , कॉलेज ,इंस्टीटूशन या बिज़नेस है तोह आप “company, Organization or Institution” का इस्त्माल कर सकते है।
  3. अगर आपका पेज किसी एक तरह के सामान के बारे मे है तोह “Brand or Product” का इस्त्माल कर सकते है।
  4. अगर आप कोई प्रसिद्ध हस्ती है कोई artist है तोह “Artist, Band or Public Figure” का इस्त्माल कर सकते है।
  5. अगर आपको किसी प्रकार के मनोरंजन के लिए पेज बनाना है  तो आप “Entertainment” का इस्त्माल कर सकते है।
  6. अगर आप किसी कारण के लिए , या कसी समुदाय को दर्शाना चाहते है तोह आप “Cause or Community” का इस्त्माल कर सकते है।

उदहारण के लिए आपका कॉलेज है और आप लोगो तक उसके बारे मे जानकारीपहुँचानाचाहतेहै,फेसबुकपेज के ज़रिये।

  • पहले आपका फेसबुक अकाउंट खोंले
  • create page” चुने
  • फेसबुक पेज बनाने के लिए Company, Organization or Institution चुने।
  • उसमे वर्ग चुने [category]
  • आपके कॉलेज का नाम लिखे।
  • उसके बाद आपके कॉलेज के चित्र अपलोड करे।
  • आपके कॉलेज के बारे मे भरे, आपके कॉलेज के वेबसाइट के साथ।
  • आपके फेसबुक पेज एक “Call To Action” का बटन ज़रूर रखे

और आपका facebook तइयार है।

यादरखें: एक बार पेज तइयार हो जाए, आप setting मे जाके उसे unpublish कर दे ताकि उसे दूसरे लोग उसे ना देख पाए, जबतक आप उसे publish करने के लिए तइयारनाहो।

facebook पेज मे जाके एडिट पेज का इस्त्माल करे कोई आपके कॉलेज की जानकारी बदलने के लिए या कोई भी पेज की जानकारी बदलने के लिए।

अब देखते है, facebook पेज के फायदे :

  • इसके ज़रिये आप अपने बिज़नेसकोकमदाममेज्यादालोगोतकपहुँचासकतेहै। उदहारण के लिए आपने कोई नया सामान launch किया तोह उसका विज्ञापन फेसबुक पे करके आप ज्यादा लोगो तक पहुँच सकते है।
  • कम दाम मे ज्यादा leads generate कर सकते है।
  • आप फेसबुक पेज insights के ज़रिये आपके विज्ञापन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे कितने लोगो ने उसको देखा , कितने लोगो का वो पहुँचा और भी बाकी जानकारी।
  • आपकी वेबसाइट ट्रैफ़िकबढ़ानेकेलिए भी मदद करता है।
  • फेसबुक पेज आपको SEO मे मदद करता है, अगर आपने देखा होगा की आप जितनी भी बार कोई चीज सर्च करते है तोह उसके परिणाम मे आपका फेसबुक पेज भी दर्शाता है।

अगर आपको लग रहा है इसके ज़रिये आपको कोई मदद मिल रही तोह सही है, नहीं तोह आप कभी भी उसको delete कर सकते है।

फेसबुक पेज delete करने के लिए follow path:

 पेज -settingsसबसेनीचेजाएऔरचुने-remove page

१५ दिन के बाद आप उसे आके delete कर सकते है।  यह १५ दिन का समय आपको इस लिए दिया जाता है ताकि अगर आप चाहे तोह उसे वापस इस्त्माल कर सकते है नहीं तोह delete कर सकते है।

यहाँ आपको फेसबुक पेज  बनने , उसके  प्रकार  और उसके  फायदे के  बारे  मे  पूरी  जानकारी  मिलेगी। #knowandask

यहाँ और सीखे at knowandask

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.