EPF क्या है और कैसे ऑनलाइन EPF निकाला जा सकता है
EPF [Provident Fund] एक तरीका है जिसके ज़रिये आप हर महिने थोड़े-थोड़े पैंसे बचा सकते है, जैसे mutual funds मे हरर महीने SIP investment की तरह।
- EPF मे आपको 8.75% per annum के हिसाब से इंटरेस्ट रेट मिलता है, ताकि आपको रिटायरमेंट के बाद जीवन चलाने के लिए काफी पैसा मिल सके, आपकी ज़रूरते पूरा करने के लिए।
- EPF की राशि अगर ज़रूरत हो तभी निकाले रिटायरमेंट से पहले नहीं तोह उसे आपके रिटायरमेंट के लिए बचा के रखे।
- EPF के पैसो पे मिलने वाला interest हमेशा tax-free होता है, अगर आप PF account खुलने के 5 साल बाद पैसे निकाले जाते है। 5 साल से पहले पैसे निकालने पर आपको tax पे करना पढता है।
- पैसे निकालने के लिए आपका KYC [आधार] और बैंक details मौजूद होना ज़रूरी है।
याद रखें अगर आप बिना pancard update किये, 5 साल से पहले पैसे निकालते है तोह आपको तकरीबन ३०% पैसे कट कर मिलते है. Pancard update करने के बाद आपको केवल १०% पैसे कट कर मिलते है 5 साल के अन्दर अगर आप पैसे निकालते है तोह.
- पहले to EPF के वेबसाइट पर जाए, उसके लिए Click here.
- उसके बाद आपका UAN नंबर और password भरे।
- Login करने के बाद आप इसके अन्दर आपके KYC details [Bank and Aadhar] को बदलने का निवेदन भी कर सकते है।
- ऊपर मोजूद Claim Tab पर जाके क्लिक करे।
- पैसे निकालने के लिए आधार होना ज़रूरी है, याद रखें।
- Form मे आपकी जानकारी भरे जैसे [UAN, Name, DOB, and Mobile No] .
- सारी जान्क्र्री भरने के बाद आपको फोन पर एक OTP मिलेगा।
- OTP डाले, आपकी पैसे निकालने की request जमा हो गयी, और आपको एक acknowledgement मिलेगा।
आपके EPF अकाउंट का बैलेंस चेक करने के तरीके
EPF के कुछ फायदे:
- आप ऑनलाइन KYC update कर सकते है।
- आप कभी भी आपके बैंक और pancard की जानकारी बदल सकते है।
- ऑनलाइन आप कभी भी आपका PF बैलेंस देख सकते है और passbook भी निकाल सकते है।