Hindi/हिंदी

EPF क्या है और कैसे ऑनलाइन EPF निकाला जा सकता है

EPF [Provident Fund] एक तरीका है जिसके ज़रिये आप हर महिने थोड़े-थोड़े पैंसे बचा सकते है, जैसे mutual funds मे हरर महीने SIP investment की तरह। 

  • EPF मे आपको  8.75% per annum के हिसाब से इंटरेस्ट रेट मिलता है, ताकि आपको रिटायरमेंट के बाद जीवन चलाने के लिए काफी पैसा मिल सके, आपकी ज़रूरते पूरा करने के लिए। 
  • EPF की राशि अगर ज़रूरत हो तभी निकाले रिटायरमेंट से पहले नहीं तोह उसे आपके रिटायरमेंट के लिए बचा के रखे।
  • EPF के पैसो पे मिलने वाला interest हमेशा tax-free होता है, अगर आप PF account खुलने के 5 साल बाद पैसे निकाले जाते है।  5 साल से पहले पैसे निकालने पर आपको tax पे करना पढता है। 
  • पैसे निकालने के लिए आपका KYC [आधार] और बैंक details मौजूद होना ज़रूरी है। 

याद रखें अगर आप बिना pancard update किये, 5 साल से पहले पैसे निकालते है तोह आपको तकरीबन ३०% पैसे कट कर मिलते है. Pancard update करने के बाद आपको केवल १०% पैसे कट कर मिलते है 5 साल के अन्दर अगर आप पैसे निकालते है तोह.

ऑनलाइन EPF निकालने के लिए, EPF in hindi:
  • पहले to EPF के वेबसाइट पर जाए, उसके लिए  Click here.
  • उसके बाद आपका UAN नंबर और password भरे। 
  • Login करने के बाद आप इसके अन्दर आपके KYC details [Bank and Aadhar] को बदलने का निवेदन भी कर सकते है। 
  • ऊपर मोजूद Claim Tab पर जाके क्लिक करे। 
  • पैसे निकालने के लिए आधार होना ज़रूरी है, याद रखें। 
  • Form मे आपकी जानकारी भरे जैसे [UAN, Name, DOB, and Mobile No] .
  • सारी जान्क्र्री भरने के बाद आपको फोन पर एक OTP मिलेगा। 
  • OTP डाले, आपकी पैसे निकालने की request जमा हो गयी, और आपको एक acknowledgement मिलेगा। 

आपके EPF अकाउंट का बैलेंस  चेक  करने  के तरीके 

EPF के कुछ फायदे:

  1. आप ऑनलाइन KYC update कर सकते है। 
  2. आप कभी भी आपके बैंक और pancard की जानकारी बदल सकते है। 
  3. ऑनलाइन आप कभी भी आपका PF बैलेंस देख सकते है और passbook भी निकाल सकते है। 

आइये देखते है ऑनलाइन आपके PF की passbook कैसे निकाले:

सबसे पहले EPF की वेबसाइट पे जाने के लिए लिंक का उपयोग करे: Click here 
फिर Our Services मे जाकर “ for Employees ” चुने जिसके बाद एक और पेज खुलेगा
Services मे जाकर Member Passbook चुने, फिर एक और पेज खुलेगा
यहाँ पर आपकी id और password डाले.
फिर अन्दर जाके आप PF की passbook को PDF के format मे ले सकते है

Amit_Knowandask

Amit Singh Rawat: Owner/ Founder of Knowandask a Digital Learning platform to educate yourself learn spread knowledge and share knowledge.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.