Instagram marketing in hindi
इन्स्ताग्राम मार्केटिंग आपके बिज़नेस के लिए
Instagram एक ऑनलाइन फोटो sharing करने का एप्लीकेशन है और सोशल नेवटर्किंग सर्विस है। इसके जरिए आप ऑनलाइन फोटो शेयर कर सकते है और उसको कई तरीके से
संपादित कर सकते है, आपके फ़ोन और सिस्टम दोनों मे इसका इस्त्माल कर सकते है।
२०१७ की रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम मे तकरीबन हर महिने 800 million लोग मौज़ूद रहते है, इसी लिए यह एक अच्छा स्रोत है लोगो को आपके काम की जान कारी पहुचाने के लिए।
इंस्टाग्राम मे आप Temporary पोस्ट भी कर सकते है स्टोरीज मे, तस्वीर या वीडियो के माध्यम।
इसमें आप stories के माध्यम से लोगो तक अपनी बात पहुँचा सकते है और उसमे आपके दोस्तो को @“दोस्त का नाम” लिख कर TAG भी कर सकते है, ये पोस्ट २४ घंटे के लिए मौजूद रहता है।
इसी तरह से आप स्टोरीज के माध्यम से वीडियो और लाइव वीडियो भी शेयर कर सकते है।
इन्स्ताग्राम मार्केटिंग [Instagram Marketing] करते समय कुछ बाते याद रखे:
- वीडियो का आकार १०८०*५६६ रखे।
- तस्वीर का आकार १०८० *१०८०, १०८०*५६६, १०८०*१३५० रखे।
- ज्यादा से ज्यादा ३० #tags का इस्त्माल करे।
- कैप्शन मे सही #टैग्स का उपयोग करे।
आइये अब जानते है इंस्टाग्राम मार्कटिंग से आपके बिज़नेस को कैसे प्रमोट करे:
- इंस्टाग्राम प्रमोशन के पहले आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बिज़नेस प्रोफाइल मे बदल दे।
- Setting मे जाके स्विच टू बुसिनेस प्रोफाइल दबाएं।
- आपकी फेसबुक id से लॉगिन करे।
- आपके फेसबुक पेज को चुने जिसको आप प्रोमोट करना चाहते है।
- आपसे संपर्क करने के लिए कोई भी एक जानकारी भरे।
- आपका प्रोफाइल बिज़नेस प्रोफाइल मे बदल जाएगा और आपको प्रमोट ऑप्शन दिखेगा।
Instagram marketing मे प्रमोट करने के लिए steps :
- सबसे पहले आपके प्रोफाइल के टॉप मे प्रमोट बटन चुने।
- कोई भी एक फोटो चुने जिसको आप प्रमोट करना चाहते है। जैसे आपका कॉलेज top btech colleges in tamilnadu मे आता है तोह आप बच्चो को प्रमोट करने के आपके कॉलेज के अच्छा फोटो लेके प्रमोट कर सकते है।
- उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे
1) Get more profile and website visits (अगर आपका कोई ऑनलाइन बिज़नेस या ऑनलाइन कंपनी है तोह आप इसका इस्त्माल कर सकते है)
2) Reach people near an address. (अगर आप किसी जगहा के आस–पास मोजूद लोगो तक पहुचना चाहते है)
कोई भी एक चुने।
उदहारण के लिए Get more profile and website visits:
उसके बाद आपको details पेज मिलेगा जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी है।
- Objective: आपके बिज़नेस को आस पास के लोगो तक पहुचाना या लोगो को आपकी प्रोफाइल या वेबसाइट पर लाना।
- Destination: लोगो को आप कहा लाना चाहते है आपकी प्रोफाइल या वेबसाइट।
- Action Button: आप लोगो से यहाँ आके क्या करवाना चाहते है जैसे Learn more , Watch more , Contact Us .
- Audience: जहा जाके आप अपनी खुद की ऑडियंस चुन सकते है जैसे location के अनुसार ,उनकी रुचियों के अनुसार , उनकी उम्र के अनुसार १३- ६५ के बीच मे , उनके लिंग के अनुसार आदमी या औरत।
- Budget : आप कितने पैसे देना चाहते है दिन के हिंसाब से चुने।
- Duration : कितने समय के लिए आप प्रमोट करना चाहते है।
सारी जानकारी भरने के बाद आपका प्रमोशन सुरु हो जाएगा।
पोमोशन शुरू होने के बाद देखने के लिए आपके प्रमोशन की जानकारी, उसके नीचे दिए View Insights को चुने जिसके ज़रिये आप जान सकते है।
- आपक प्रमोशन कितने लोगो तक पहुँचा
- कितने लोगो ने पसंद किया
- कितनो ने कमेंट मारा उसमे
- कितने लोगो ने उसको सेव किया
- कितने लोग उसके साथ इंगगे हुऐ।