EPF मे मौजूद पैसे पता करने के तरीके (Check EPF Balance)
To read in English Click here (check epf balance)
तीन तरीके से आप आपके EPF का बैलेंस चेक कर सकते है:
1) मिस्ड कॉल के ज़रिये (check epf balance):
- आपके रजिस्टर्ड नंबर से जो कि आपने PF अकाउंट मे दिया हुआ है, उस नंबर से ०११-२२९०१४०६ [011-22901406] पर कॉल करे।
- आपका कॉल कट होते ही आपको मैसेज के ज़रिए EPF के account की balance पता चल जाएगा।
2) मैसेज के ज़रिये:
- आपके registered नंबर से इस format मे मैसेज करे, (EPFOHO UAN ENG) और ७७३८२९९८९९ [7738299899] पर भेज दे।
ENG यहाँ भाषा के लिए, आपको कौनसी भाषा मे चाहिए
- ENG = English
- HIN = Hindi
- TEL = Telugu
- MAL = Malayalam
- TAM = Tamil
- BEN = Bengali
- MAR = Marathi
- GUJ = Gujarati
- PUN = Punjabi
आपको एक एक मैसेज मिलेगा जिसमे:
- EPF अकाउंट वाले का नाम।
- DOB [Date Of Birth]
- आख़री राशि आपके और आपकी कम्पनी के द्वारा।
- आपके EPF अकाउंट की पूरी राशी।
3 )आइये देखते है ऑनलाइन आपके PF की passbook कैसे निकाले:
सबसे पहले EPF की वेबसाइट पे जाने के लिए लिंक का उपयोग करे: Click here
फिर Our Services मे जाकर “ for Employees ” चुने जिसके बाद एक और पेज खुलेगा
Services मे जाकर Member Passbook चुने, फिर एक और पेज खुलेगा
यहाँ पर आपकी id और password डाले.
फिर अन्दर जाके आप PF की passbook को PDF के format मे ले सकते है.
Also read at knowandask:
EPF in hindi (EPF क्या है और कैसे ऑनलाइन EPF निकाला जा सकता है).
EPF and how to withdrawn EPF online.
There are few ways to check your EPF balance, Don’t know check here.